जनपद फतेहपुर खागा तहसील
खागा से नौवस्ता घाट के लिये कवरीया संग जत्था के साथ डी जे बाजा के साथ जल लेने के लिए रवाना हुआ वही नौवस्ता चराहे पर क्षेत्रीय विधायका श्रीमती कृष्णा पासवान उपस्थित रही। वही नौबास्ता घाट से लेकर कवारियो को जलपान की ब्यवस्था की गयी है जिसमे नौबास्ता घाट गुखुरूवापुर कठखेरवा नयापुरवा जी टी रोड मानू का पुरवा बाबा डी जे के सामने भण्डारे का ब्यवस्था की गयी
खागा नगर के बाईपास पर आज 4अगस्त रविवार नवबस्ता घाट से पैदल जल लेकर पैदल कुंडेश्वर धाम जाने वाले कांवरियों के लिए विशाल भब्य भंडारे का आयोजन बाबा अमरनाथ बर्फानी का प्रथम भंडारे का आयोजन बड़े हनुमानमन्दिर के सौजन्य से भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष ठाकुर जुगेश सिंह व गोलू ठाकुर की तरफ से किया गया है इस भंडारे में तरह तरह प्रकार के व्यंजन जैसे चांट, बतासे, पाव भाजी, डोसा,चुरमुरा, हलुवा, मिठाई, पूड़ी सब्जी सहित अनेको प्रकार के खाने के व्यंजनो के स्टाल लगाये गये है।इस मौके पर खागा विधायक श्रीमती कृष्ना पासवान, विधायक पति श्रीपाल पासवान,ब्रजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित युवामोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।आज रात्रि से लेकर सुबह तक नौवस्ता घाट से जल लेकर मझिंलगाँव में प्रचिन शिव मन्दिर में जलभिषेक करेंगे।
संवाददाता सुशील कुमार