इटावा-उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/ मौलवी,आलिम,कामिल एवं फाजिल परीक्षा 2024 हेतु आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि अब 8 दिसंबर 2023 कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी स्थानीय मदरसा अरबिया कुरानिया कटरा साहब खान के प्रधानाचार्य मौलाना तारिक शम्सी ने देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपने शुल्क सहित समस्त प्रपत्र प्रातः 9 बजे से 3 बजे के मध्य मदरसा कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने पूर्व में मदरसा बोर्ड से मुन्शी, मौलवी तथा आलिम की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह किसी अन्य एक ऐच्छिक विषय में भी पुनः सम्मिलित होना चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थियों के लिए भी बोर्ड द्वारा अवसर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे अभ्यर्थी भी निर्धारित अवधि में मदरसा कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।