*राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षकं समाचार पत्र*
खागा नगर पंचायत के विजयनगर स्थित निर्माणधीन अम्रत सरोवर तालाब किनारे आज शनिवार 12 अगस्त को खागा उपजिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य व खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह एवम अधिषासी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य ने आजादी के अम्रत महोत्सव पर नगर क्षेत्र के अड़तिस अमर शहीदों नाम के शिलापट्ट का किया लोकार्पण। वही मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, ब्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल महेंद्र नाथ पांडे सहित समस्त वार्ड के सभासदों ने हांथ में मिट्टी लेकर 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प।और वही तालाब किनारे किया बृक्षारोपण।