कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के खोरांव, जलालपुर, बिदनपुर, हसनपुरा, ग्राम सभा में इलेक्ट्रॉनिक मशीन में राशन की घटतौली की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।
आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के साथ घटतौली रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का प्रयोग कर राशन तौल करने देने का दिशानिर्देश कोटेदारों को जारी किया गया है। लेकिन खोंराव ग्राम सभा के कोटेदार मक्खन लाल राजपूत, जलालपुर के कोटेदार आरिफ, और बिदनपुर के कोटेदार अमरावती देवी, हसनपुरा के कोटेदार पितई, के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से भी घटतौली की जा रही है। कार्ड धारकों का आरोप है, कि कोटेदारों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन को 2 किलो के लगभग नंबर बढ़ाकर फीड कर दिया जाता है। 10 किलो के स्थान पर 8 किलो राशन उपभोक्ता को मिलता है। यदि कार्ड धारक कोटेदार की मनमानी का विरोध करते है, तो कोटेदारों के कोप भाजन का कार्ड धारकों को शिकार होना पड़ता है। कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इससे कोटेदार घटतौली करने में माहिर है।