बाजारशुल्क/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी रामदयाल शर्मा ग्राम मौजा पुरेरमऊ थाना बाजारशुल्क जनपद अमेठी का मूल निवासी हूं आज लगभग 8:00 बजे रात को मेरी लड़की सोनी देवी उम्र 15 वर्ष जो शौच करने घर से निकली थी जो अभी तक वापस घर लौटकर नहीं आई है घटना के बाद से बराबर घर के आसपास रिश्तेदारियों में पता लगाया जा रहा है किंतु सोनी का कहीं पता नहीं चला मुझे मालूम नहीं कि वो इस समय कौन से हाल में होगी उसे शख्स को जल्द से जल्द ढूंढे और उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही करें और उसके चंगुल से मुझे मेरी लड़की को छुड़वा के दे।