संवादाता थरियांव फतेहपुर। *। थरियांव थाना क्षेत्र के मवैया गांव के मोहनलाल पुत्र गंगादीन श्रीवास्तव को पड़ोसी ने जमकर हुई मारपीट। जिससे मोहनलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।मोहनलाल का कहना है कि मेरे घर के सामने टमाटर की फसल लगी थी। पड़ोसी दिनेश पुत्र बुद्धू श्री वास्तव की बकरी मेरी टमाटर की फसल चर रही थी। तभी मैंने बकरी को डांटकर दूर कर दिया। और मैं गेहूं काटने अपने खेत चला गया। और शाम को करीब 8 बजे मैं जब घर आया तो उसी समय दिनेश, महेश, पुत्र बुद्धू व नीरज पुत्र दिनेश आदि पूरे परिवार के लोग लाठी, डंडों व कुल्हाड़ी लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए। और मां व बहन को बुरी बुरी गाली गलौज करने लगे। तभी मैंने गाली देने से सभी को माना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारना शुरू कर दिए तभी मेरे भाई रामबाबू व मेरी पुत्री ने मना करने पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह से मारे। मेरे परिवार व मुझे बहुत चोटे आ गईं कुछ लोगो ने नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाएं। और इसके बाद थारियांव थाने में सूचना दिए हैं। थाना प्रभारी रणजीत सिंह का कहना है कि सूचना मिली है करवाही की जा रही है।