गौरीगंज/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासिनी शीला देवी ग्राम इटौजा पश्चिम थाना गौरीगंज जनपद अमेठी की रहने वाली हूं आज शाम को आठ बजे गांव के कमलानंदन उर्फ अंशु ने लगभग दो बीघा का मेरा पैरा था जिसे कमलानंदन ने आग लगा दिया जिससे मेरे गाय व भैंस को खिलाने वाला पशु चारा जलकर राख हो गया जिसमें कुछ सजीव जीव जंतु भी जलकर मर गए घटना होते ही मैंने 112 नंबर को फोन किया और उसे अरेस्ट करवा दिया मैं चाहती हूं कि कमलानंदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करें