सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष रामसजीवन वर्मा की अगुवाई व ब्लाक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के संयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बे मौसम हुई बरसात से फसलों के हुए नुकसान का मुवाबजा दिलाने सहित 8 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार वैशाली अहलावत को दिया है।गुरुवार को ब्लाक अध्यक्ष भा कि यू अराजनैतिक मुलायम सिंह यादव ने ब्लाक परिसर में मासिक बैठक किया जिसमें प्रत्येक किसान को आधार मानते हुए किसानों की फसलों का बे मौसम हुई बरसात से नुकसान का आंकलन कराकर मुवाबजा दिये जानें, छुटटा गोवंशों से निजात दिलाने ग्राम मरौचा में किसानों की असंक्रमणीय भूमि संक्रमणीय किये जाने, संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन की ब्यवस्था कराने ग्राम खलसापुर में रामू के घर से गडढे तक पक्की नाली निर्माण कराने सहित आठ सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र दिया गया है। तहसीलदार ने भा कि यू नेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर बेचन वर्मा अजय राजाराम गौतम,रामफेर रावत सूरजलाल, राकेश सतीश, विजय चौहान निर्मल शुक्ला सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here