गांधी पार्क/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी मिहीलाल सिंह निवास राम निवास कालोनी छावनी नौरंगाबाद थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ मैं संजय ईक्लब सैक्टर 22 फारियाबाद हरियाणा से इनकी कृषि भूमि स्थिति मौजा भीलावली परगाना आकराबाद तहसील कोल जिला अलीगढ़ से सौदा हुआ था कलेक्टर कचहरी अलीगढ़ में चौधरी वीरी एडवोकेट के चैंबर में रशीद और रकम और ब्याज के पैसे दस लाख रुपय गवाह सहित हमने उनको पैसे दिए जब हमने 15 दिन बाद जब जमीन नापने की बात की तो उसने इधर उधर करके बात टाल दी जब हमने जमीन हमने अपने नाम लिखवानी चाही तो युगेश ने अपनी जमीन अपनी पत्नी के दोनो पुत्र शिवम व प्रिन्स के नाम कर दी थी जब हमें पता चला कि जमीन किसी और के नाम की दी गई है तो हमने युगेश कुमार से अपने ब्याज के पैसे मांगे तो सभी ने पैसे देने से मना कर दिया । जब हमने उनसे दोबारा उनसे पैसे मांगे तो वे लोग गाली देने लगे और हमें जान से मारने की धमकी देने लगे और बोला तुझे कभी पैसे नहीं देंगे।उनसे मेरे पैसे वापस दिलाने में मेरी मदद करे और उनको सजा दे।