थाना क्षेत्र के निवासी सत्यनारायण ग्राम खानापुर छपरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का निवासी हूं पुरानी रंजिश को लेकर समय करीब 6:00 शाम को विपक्षी है सरोज व हंसराज सरोज पुत्र गणराम नारायण व मायावती पत्नी रामनारायण जो कि पूरा परिवार मिलकर हम लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे लाठी डंडों से काफी मारा मेरे शोर पर मेरा लड़का बेचू मुझे बचाने आया तब सभी विपक्षी गणों ने उसको भी मारा तथा जान से मारने की धमकी दी अतः मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्रवाई करें