फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र में दो पक्षों के झगड़े के दौरान एक पक्ष के अधेड़ व्यक्ति की अधिक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था! पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था! जहाँ उपचार के बाद डाक्टरों ने कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया! घायल व्यक्ति की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! और मामले की जांच पड़ताल चल रही है!
थारियावं थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गाँव 48 वर्षीय खुशनूर पुत्र स्व. बशीर अहमद की उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई! दो पक्षों के झगड़े दौरान गंभीर रूप घायल हो गए थे!खुशनूर अपने घर में पर किराना की दुकान चलाता था! जिससे परिवार का भरण पोषण चल रहा था!घटना की सूचना पर थाना थारियाव की पुलिस ने भर्ती कराया था! जहाँ उपचार के दौरान गंभीर व्यक्ति की मौत हो गई! मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी सहीदुन, बड़ा बेटा 24 वर्षीय शाहिद अहमद, मझला 21वर्ष मुसाहिद अहमद, तीसरा बेटा 19 वर्षीय मुजाहिद अहमद, और सबसे छोटी बेटी रहनुमा बानो का रो रो कर बेहोश हो रहें हैं!
मृतक के बेटे शाहिद अहमद ने बतायाकि गाँव के ही मुस्ताक (बंगाली) के पुत्र शाहिल मेरे घर अक्सर आता रहता था! जिसे मैंने मना किया तो शाहिल मुझे गालीगलौज करते हुए जान से धमकी देते हुए मारने लगा! और शाहिल के पिता और माँ ,के अलावा भाईयों ने मुझे घेर लिया और पिटाई करने लगे! जब मेरे पिता और भाईयों को झगड़े की जानकारी हुईं तो छुड़ाने के लिए दौड़ कर आए! बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने पिता के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया गया! उपचार के दौरान पिता जी की मौत हो गई है!मृतक के बेटे शाहिद अहमद ने चार आरोपियों के ख़िलाफ़ थारियाव थाना में तहरीर दिया है! थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मोबाइल चार्जर के बदले जाने झगड़ा हो गया था! और इस मामले में शाहिल, तौकीर, मुख्तार पुत्र गण मुस्ताक बंगाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! और जांच पड़ताल चल रही है!