संवादाता हस्सान रज़ा

मेलारायगंज में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुवा इस क्रिकेट टूर्नामेंट के भाजपा पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया मेलारायगंज में अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में रामनगर A और रामनगर B की टीमों के बीच टॉस हुआ जिसमें कप्तान हनीफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए जिसको रामनगर B के कप्तान फोलार्ड और उनके सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बदकिस्मती से 70 रन आउट हो गए इस प्रकार रामनगर A टीम 76 रन से विजई घोषित हुई इस टूर्नामेंट में विजेता मैन ऑफ द सीरीज अभय शुक्ला रहे और उन्हें 25000 रुपए नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उप विजेता को ₹15000 कमेटी की तरफ से पुरस्कार दिया गया इस अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि रहे भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी ने आकर रनर और विनर विजेता को अपने हाथों से चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे अंपायर रहे मोहम्मद जाबिर कुरैशी,शहाबुद्दीन अंसारी, कॉमेंटेटर ज़र्रुर,क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद माजिद हाशमी मेलारयगंज,गालिब हाशमी,आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here