थाना क्षेत्र के निवासी रामबहाल सूत निवास अग्रेश्वर पवारिया थाना रामगंज जनपद अमेठी का मूल निवासी हूं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी लड़की खुशबू कल समय लगभग दोपहर 2:00 बजे रामगंज बाजार सामान लेने के लिए गई थी लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची तो मैं बाजार मैं देखने गया लेकिन बाजार में कहीं नहीं मिली तब मैं वहां पर मौजूद लोगों से पूछा लेकिन उनसे भी कोई खबर नहीं मिली मेरी लड़की की उम्र 15 साल है लंबाई 4 फुट रंग गोरा पहनावा समीज हरे कलर की ओढ़नी गुलाबी शूट पहने हुए है मैंने अपने रिश्तेदारों तथा जान पहचान के लोगों से भी पूछा है लेकिन उनको भी कुछ पता नहीं है इसलिए आज थाने आया हूं मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखकर उचित कार्रवाई करें और मेरी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here