बीडीओ को दिया ज्ञापन भुगतान न होने पर हड़ताल दी चेतावनी
फतेहपुर! जिले के भिटौरा ब्लॉक में ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा शासन के निर्देश पर 2019 – 20 में ईडीएल का सर्वे किया गया था !उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2 सितंबर 2021 को मआदेश जारी किया गया था! ईडीएल सर्वे करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों का भुगतान समय रहते कर दिया जाए! लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया! जबकि सरकार आदेशानुसार प्रत्येक महीने के 7 तारीख के पूर्व भुगतान कर दिया जाए ! लेकिन विकासखंड भिटौरा के सचिवों की लापरवाही के कारण अभी तक भुगतान नहीं किया गया है! शासन के आदेश की घोर अवहेलना की जा रही है! जिससे भिटौरा के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों में निराशा का माहौल बना हुआ है! परिवार के बच्चों का भरणपोषण करने के लिए सुदखोरो कर्ज लेकर बच्चों के पढाई और घरेलू खर्च चला रहे है! यहाँ तक दर्जनों ऐसे ग्राम रोजगार सेवक है जिनके बच्चों की शादियों नजदीक आ रही है! बड़े चिंता में ग्राम रोजगार सेवक है! जिनके पास दो वक्त के खाने के लिए बाजार से आटा और चावल और अन्य शब्जियाँ खरीदने के पास में फोटी कौड़ी तक नहीं है! तो ऐसे परिवार के लोगों ने सुदखोरो कर्ज लेकर परिवार का खर्च चलाने के लिए मजबूर है! इसलिए इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक जिला अध्यक्ष फतेहपुर आदित्य सिंह चौहान ब्लाक भिटौरा अध्यक्ष राजेश मौर्य महामंत्री ब्लॉक धीरज तिवारी आदि आधा सैकड़ा ग्राम रोजगार सेवकों के साथ खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा भिटौरा को एक ज्ञापन दिया! जिसमें जल्द से जल्द भुगतान कराने कराने के लिए अनुरोध किया गया है! समयावधि भुगतान नहीं तो सभी ग्राम रोजगार सेवक हड़ताल करने पर बाध्य हो जाएंगे!