खागा/फतेहपुर
✍जनपद फतेहपुर में प्रसासन की लचक व्यवस्था के चलते पुलिस महकमे में मची लूट फरियादियो के साथ किया जाता है दुर्व्यवहार न्याय के लिए करते हैं फरियादी कामतानाथ की परिक्रमा पूजा और प्रशाद के लोभियों की कृपा से नहीं मिल रहा पीडितो को न्याय

📝फतेहपुर जनपद की खागा तहसील अंतर्गत आने वाली थाना परिसरों में तथाकथित दलाल व खाकी पोष सत्ताधारी चाटुकारो की हनक लगा रही है खाकी पर बदनामी का कीचड़ तो वहीं पीडितो का आरोप जनपद के उच्च अधिकारी भी मेहरबान है ऐसा ही एक मामला खागा कोतवाली अंतर्गत नीम टोलाखागा से हैं जहां शीला देवी पत्नी स्वर्गीय राजू निवासी कस्बा स्थित पुलिस कॉलोनी अपने पूर्वज मकान में बाबा राम सजीवन के साथ रहते हुए परिवारिक दबंगों ने आए दिन महिलाओं पर करते रहते उत्पीड़न तो फरियाद के बाद फरियादी लगाते न्यायदाता की परिक्रमा वहीं इससे भी ज्यादा इसी खागा कोतवाली में एक के बाद एक अन्य प्रकरण पीड़ित फरियादियों की तरफ से है जहां पर खागा कोतवाली अंतर्गत टेसाही बुजुर्ग निवासिनी रीता देवी पतनी लवकुश द्वारा विदेश भेजने के नाम पर की गयी धोखाधडी की फरियाद लेकर एक माह से लगातार परिक्रमा मे लगी पीडिता वही पर चेक बाउंस होने पर तीन लाख रुपये का लेन-देन की धोखाधड़ी की फरियाद लेकर प्रमोद कुमार साहू कस्बा स्थिति किशनपुर रोड निवासी बीते महीने से चार शिकायती पत्र देकर खाली हाथ फटफटा रहा है वहीं इससे भी अधिक कहावत को सिद्ध करने वाला थाना खखरेरू अंतर्गत कोट निवासिनी गीता देवी मुकेश सोनकर की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने के संबंध में उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी राज्य टीम मौखिक निरीक्षण कर दीया कोतवाली को लिखित आख्या पत्र परंतु न्याय के लिए पीड़िता अब तक दर्द ठोकरे खा रही है जिससे फरियादियों की कहावत सिद्ध होती है किस सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का जो कि लगातार पीड़ित अपनी फरियाद लेकर कामतानाथ परिक्रमा में लगे हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here