जनपद में समाज के लिए सोच फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा शहर के गंगानगर मोहल्ले में जाकर बेटी दिव्यांग सपना चौरसिया की बेटी को आशिर्वाद दिया एवं उपहार स्वरूप कुछ भेंट दी ! जिसमें 6 साड़ी, पांच बर्तन का सेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बिछिया, डिनर सेट, बेडशीट, दीवाल घड़ी, फोटो फ्रेम, बैंगल सेट, मेकअप बॉक्स, टंकी, 3 पर्स,50 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, 25 किलो आटा,25 किलो आलू, 5 किलो दाल दिया। इस दौरान मधु साहू ने कहा कि उनकी कोशिश है की बेटी को जितना भी उपहार दिया जाए वह कम है। क्योंकि इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य उनके अकेले दम का नहीं था।उनकी टीम ने मदद किया गया है!तब जाकर यह संभव हो पाया। इस दौरान उनके साथ सोच फाउंडेशन के संरक्षक अतिन रस्तोगी, माधुरी साहू, उपाध्यक्ष कामिनी द्विवेदी, ,सचिव रेखा शिवहरे, महामंत्री अर्चना अग्रहरी, कोषाध्यक्ष मालती द्विवेदी, नीतू यादव, सह कोषाध्यक्ष अनीता तिवारी,संयोजक माया गुप्ता जी सरिता, सॅजना सिंह, मौजूद रही और सभी ने उपहार देकर बेटी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान दिव्यांग सपना चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवार की तरह जुड़ी इन बहनों को कभी नहीं भूल पाएंगी। हम आपको बता दें कि दिव्यांग सपना चौरसिया के पति कमल चौरसिया का कोरोना की दूसरी लहर में निधन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here