ग्राम्यांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक हैदरगढ़ स्वर्गीय श्री सुरेंद्रनाथ अवस्थी (पुत्तू भैया)जी की जयंती तथा महाविद्यालय का 25 वाॅ रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर स्वर्गीय पुत्तू भैया की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मुझे अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।विद्यालय की पत्रिका ग्राम्या का विमोचन भी किया गया।स्वर्गीय श्रीमती प्रेमा अवस्थी जी के हाल ही में हुए आकस्मिक निधन के कारण कार्यक्रम गमगीन माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुत्तू भैया के तीनों बेटे,बहुएं और बेटी श्वेता,श्री आलोक तिवारी चेयरमैन,श्री पंकज मिश्रा,श्री अचल मिश्रा पूर्व बार अध्यक्ष,श्री प्रलयंकर जी,श्री जनार्दन शुक्ला,अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल,श्री योगेश द्विवेदी अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल,श्री राजू भैया वरिष्ठ पत्रकार,श्री बैजनाथ मौर्य,सहित पूरा ग्राम्यांचल महाविद्यालय परिवार, शिक्षक,शिक्षिकाए,तथा सैकड़ों स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।