फतेहपुर जिला कारागार, फतेहपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर मुख्य द्वार पर प्रभारी जेल अधीक्षक/ कारापाल सुरेश चन्द्र के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। राष्ट्रगॉन के पश्चात् सभी प्रकार के आतंवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एंव सभी वर्गों के बीच शान्ति एवं सामाजिक सद्भाव बनाये रखने की सपथ दिलायी गयी। उसके पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया। कारागार के अन्दर बंदियों के बीच उनके जीवन परिचय व विचार धाराओं के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जेल में निरूद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों द्वारा गीत-संगीत भी प्रस्तुत किया गया और पुरूष बंदी वर्ग, महिला बंदी वर्ग, किशोर बंदी वर्ग के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला जिसका विषय था ” बिना देखे राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी का चित्र बनाना । चित्रकला प्रतियोगिता में कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के बाद कारागार के अन्दर व बाहर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर उप कारापाल के0पी0 सिंह अरिवार, श्रीमती माया सिंह, वरिष्ठ सहायक माजिद अली, लेखाकार अनिरुद्ध कुमार एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें। बंदियों के मध्य उल्लास का माहौल रहा।