थाना भीटी/अंबेडकरनगर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार वर्मा निवास वीर सिंहपुर सया थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर का स्थाई निवासी हूं मैं और अपने अमित सिंह थाना अहिरौली जिला अंबेडकर नगर सनपुर चौराहे पर बात कर रहे थे इसी समय में विपक्षी मोहित निषाद,सुरजीत मौर्य ,कुमार मौर्य निवासी सया थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं हमारे पास आए और शाम 7:00 बजे गाड़ी हटाने को लेकर हमें और हमारी मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे जब रोका तो हाथ में लिए डंडे और राड़ से हमारी पिटाई करने लगे हल्ला गुहार करने पर तमाम लोग इकट्ठा हुए और उन लोगों ने हमें छुड़वाया बाद में विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए विपक्षियों के मारने से हमारे दोनों हाथ वह सर में छोटे आई हैं अतः मेरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here