थाना बेवाना/अंबेडकर नगर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी रुचि देवी ग्राम अहेथिया किशुनपुर थाना बेवाना जनपद अंबेडकर नगर की निवासिनी हूं कल करीब 6:30 बजे शाम को अपने दादी को भोजन देने पुराने घर गई थी लौटते समय संजीत कुमार ने मेरे हाथ को पकड़ कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा और धमकी देने लगा यदि किसी से कहा तो तुम्हें जान से मार डालेंगे अपने जान व सम्मान की सुरक्षा के लिए मैं थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने आई हूं प्रतिवादी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें।