बसखारी/अंबेडकर नगर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद राफे निवास ग्राम गोलपुर चौराहा किछौछा थाना बसखाडी जनपद अंबेडकर नगर का निवासी हूं आज लगभग 1:00 बजे दिन में मेरा परिवार घर पर ताला बंद करके दावत खाने चले गए थे इस समय कुछ अज्ञात चोरों ने मेरे घर के समस्त ताले व गेट का ताला भी तोड़ कर तीन लोगों के जेवर और 85000 रुपए नगद लूट कर ले गए और वहां पर दो मोबाइल भी रखे थे सब कुछ उठा ले गए मेरी समस्या लिखें और उसको ध्यान में रखते हैं हुए कानूनी कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here