फतेहपुर,,हथगाम, ब्लॉक क्षेत्र में क्षशिक्षा में गुणवत्ता के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सरकार विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत अनेक उपाय कर रही है।इसी क्रम में,खंड शिक्षा अधिकारी हथगाम नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीआरसी में आयोजित एक समारोह में कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट प्रदान किए गए।
सरकारी स्कूल किस तरह प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे।इसी सोच के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार नित नए प्रयोग कर रही है।परिषदीय विद्यालयों को भी डिजिटल बनाने की इसी कोशिश के अंतर्गत हथगाम क्षेत्र के कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दो-दो टैबलेट दिए गए।टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि टेबलेट से ऑनलाइन सूचनाएं प्राप्त करना आसान होगा। इसके जरिए रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा और विभिन्न कार्यों को लेकर सुविधा होगी।टैबलेट मिलने के बाद उपस्थिति,मिड डे मील सहित अन्य सभी जानकारी इसी के माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे।
श्री सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा के विद्यालयों को भारत मिशन के तहत अपडेट किया जा रहा है ताकि शिक्षा के लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके।ऐसे में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट प्रदान किए गए हैं।उन्होंने बताया कि अभी प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों को ही यह सुविधा दी गई है।इस मौके पर एआरपी शिव प्रकाश द्विवेदी,विनोद कुमार मिश्रा,सत्येंद्र सिंह यादव, सौरभ श्रीवास्तव अमित द्विवेदी,बृजेंद्र प्रसाद,शाहीन तबस्सुम,बृजेश द्विवेदी, अभय यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here