थाना भीटी/अंबेडकर नगर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र की निवासी विमला देवी जिला अंबेडकर नगर की स्थाई निवासिनी हूं मेरी पुत्री जिसका नाम शिवानी है जो रामनरेश इंटर कॉलेज भीटी में कक्षा 11वीं की छात्रा है मेरे पति रोजी-रोटी के लिए लुधियाना में रहते हैं और वही काम करते हैं मैं अपने बेटे वह अपने बेटी के साथ घर पर रहते हैं कल प्रतिदिन की भांति मेरी बेटी साइकिल से विद्यालय के लिए निकली थी परंतु शाम 4:00 बजे तक घर वापस नहीं आई तो मैंने खोजना शुरू कर दिया बाद में पता चला कि मेरी पड़ोसी रीमा अपने मौसी के बेटे के दोस्त को घर पर बुलाती थी और मेरी बेटी से मिलवाती थी जिसका नाम नीरज है निवास गुड़हा पोस्ट डेमा जिला सुल्तानपुर जिसके द्वारा मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भाग लिया गया मेरी पुत्री अभी नाबालिक है जिसकी उम्र 17 वर्ष 7 मा 20 दिन की है मेरी पड़ोसी रीमा व विपक्षी नीरज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर विधिवत कार्यवाही करवाना चाहती हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दें