अहिरौली/अम्बेडकर नगर
सविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली

मेरे घर श्री मद् भगवत भगवान की कथा का आरम्भ हुआ था आज सुबह मैं और मेरे भाई बहन कटहरी बाजार में खरीदारी करने गए कोई अज्ञात व्यक्ति गाडी सडक के किनारे लगाकर जा ही रहा था उसे हटाने को लेकर गोकुल, मथुरा, विकास और उनकी पत्नी मारपीट करने लगे जिससे मुझे मेरी बहन व भाई और भतीजा प्रितम को काफी चोटे आई है झगड़ा के दौरान मेरे भाईयो व बहन की चैन व अगूंठी तथा 40 हजार रुपये नगद छिन लिए गए मेरी रिपोर्ट दर्ज करे वैधातिक दंडनीय सजा दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here