- देर शाम तक नहीं हो सकी पहचान फतेहपुर..थाना थरियांव क्षेत्र के बिलंदा पूर्वी बाईपास के पास नेशनल हाईवे किनारे एक अधेड़ व्यक्ति पडा हुआ था। जोकि अधेड़ व्यक्ति के शरीर में हरी बुंदीदार लुंगी पहने हुआ है। और शरीर के ऊपरी भाग में कुछ भी नहीं है । मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने पहचान करने की बहुत कोशिश कराया गया। लेकिन देर शाम तक शव का पहचान नहीं हो सकी है
पुलिस ने काफी देर तक लोगों से पूछताछ किया। लेकिन किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं हो सकी है । और न ही मौत का कोई ठोस कारण भी पता नहीं चला है। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ न तो कोई सुराग लगे। और न ही कोई पहचान भी हो सकी है। पुलिस ने लिखा पड़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पहचान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति का शव बिलंदा नेशनल हाईवे बाईपास से बरामद किया गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भैज दिया गया है।