थाना क्षेत्र के निवासी विकास जयसवाल निवास कटहरी थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर का रहने वाला हुं आज सुबह मेरी दुकान के सामने शैलेंद्र कुमार दुबे निवास सुरजपुर के द्वारा मेरे दुकान के सामने गाडी खडी की जब मैंने उन्हें गाडी खडी करने से मना किया तो मुझे गाली गलौज करने लगे और धमकी देते हुए चले गए फिर शाम के समय अपने बुलेरो से निखील चौबे, निक्की चौबे, पिन्को दुबे , प्रवेश कुमार दुबे, सतेन्द्र कुमार दुबे निवास सुरजपुर तथा 10 15 अज्ञात लोग एक साथ आये और कुछ लोग मेरी दुकान में घुस गए और कुछ लोग घर के अन्दर और मारपीट करने लगे बीच बचाव में मेरे माता जी को चोटे आई है इस घटना से मैं और मेरा परिवार आतंकित है तथा हम इस अशंका में है कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए इसलिए थाने आया हूँ रिपोर्ट लिखवाने मेरी रिपोर्ट लिखे और उन दबगों को सजा दे।