फतेहपुर..जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी महिला या पुरुषों को ब्लॉक में अपनी समास्याओं को लेकर चक्कर नहीं लगना पडे़!मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने साफ शब्दों में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक सप्ताह में गाँव में गाँव की समस्या – गाँव में समाधान चौपाल का शिविर का आयोजन किया जाएं! ताकि लोगों को दूरदराज से ब्लॉक और शहर न जाना पडे! जिससे कि गाँव की समस्या गाँव में ही निस्तारण किया जा सकेंगे! जिन समास्याओं को लेकर लोगों को शहर या ब्लॉक में चक्कर लगाने पड़ते हैं! उनमें से सरकार की महत्वकाक्षी योजनाओ में अधिकांश बृद्धा पेशन, विकलांग पेशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर, गोल्डन कार्ड, किसान फसल बीमा, सम्मान निधि योजना सहित अन्य समस्या का निस्तारण कर दिया जाएं! ताकि लोगों को परेशानी न उठाना पडे!
सदर तहसील क्षेत्र के शुक्रवार को दिन विकास खंड हसवा ब्लॉक के अन्तर्गत सरकी ग्राम पंचायत में गाँव की समस्या- गाँव में समाधान चौपाल का आयोजन किया गया! मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामरूप पासवान ने एक दिन पहले ही ग्राम पंचायत में लोगों को सूचित कर दिया गया था! जिससे गाँव के लोगों को चौपाल दिवस की जानकारी मिल जाए! गाँव के ही मोती लाल ने चौपाल दिवस पर पहुँच कर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जानकारी लिये! रामसहाय बृद्धा पेशन , रामसखी परिवार रजिस्टर की नकल के लिए पहूंची! इस अलावा कुछ अन्य लोगों ने विकलांग आवास, आवास, के लिए पहुंचे! वही बेरार्व ग्राम पंचायत में भी चौपाल दिवस का आयोजन किया गया! जहाँ पर तीन लोगों की शिकायत आई है! इस मौके पर सरकी ग्राम प्रधान रामरूप पासवान एवं बेरार्व ग्राम प्रधान मुन्नी देवी प्रतिनिधि ,सचिव विपिन कुमार, अतुल श्रीवास्तव, एवं रोजगार मित्र मैहजूद रहे!