फतेहपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतो के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों की पात्रता की जाँच एवं जीओ टैगिंग समय से नियमानुसार पारदर्शिता के साथ सर्वेयर करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेयर द्वारा की गई जांच की रैंडम जांच करे और उनके कार्य पर शतत निगरानी बनाए रखे। पात्रों को योजना का लाभ अवश्य दिलाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों/सभासदों के साथ बैठक करा ले और उन्हें स्पष्ट सन्देश दिया जाय कि नियमानुसार कार्यवाही कर पात्रों को ही लाभ दिया जाए, किसी भी सूरत में अपात्रों को लाभ नहीं दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के जो आवास निर्माण के कार्य अपूर्ण है उनको समय से पूरा कराए। साथ ही द्वितीय, तृतीय किस्तों के भुगतान के लिए नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर धनराशि मुहैया कराई जाय ताकि आवास पूर्ण हो सके और जनपद की रैंकिंग सही रहे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नामित समिति के सदस्य स्क्रुटनी के पश्चात ही पत्रावली प्रस्तुत करे। इस अवसर अपर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रभारी परियोजना निदेशक डूडा अभिनीत कुमार, अधिशाषी अधिकारियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here