अब मोहन चले… कह पत्नी के सामने मोहन ने खुद को गोली से उड़ाया…!
नरैनी में आटा चक्की कारखाना चलाता था मृतक…!
फतेहपुर /पति शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने शराब पीने को लेकर मना किया और कहासुनी हुई जिसके बाद पति मोहन ने पत्नी के सामने अब मोहन चले… कहकर घर में रखे अवैध तमंचा से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर दिया क्षेत्र के नरैनी कस्बा निवासी मोहन पासवान (40) पुत्र सुखराज कस्बा में अपने घर में आटा चक्की का कारखाना चलाते थे जिसका छोटा लड़का दोनों पैर से विकलांग है शुक्रवार शाम करीब 07:00 बजे बहरामपुर कस्बा से छोटे लड़के की वैद्य से दवा करवा लौटते समय रास्ते में शराब पी लिया था जिसके बाद घर पहुंचा तो पत्नी मालती देवी ने रोज-रोज शराब पीने को लेकर मना किया और दोनों के बीच कहासुनी हुई तो मोहन ने नशे में घर के अंदर गया घर में रखा 315 बोर अवैध तमंचा लाकर दरवाजे के बाहर आया पत्नी छत के ऊपर बालकनी में खड़ी थी तभी मोहन चले कहकर मोहन ने अवैध तमंचा से सीधा सिर में ऊपर से नीचे की तरफ गोली मार ली जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंच प्रशासन