बाराबंकी जैदपुर के हरख गांव में जहां गेहूं के खेत में लगी आग से 30 बीघा फसल जल गई। वहीं, त्रिवेदीगंज के विशुनपुर गांव में पांच बीघा आग बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी आग की भेंट चढ़ गई। सोने सी गेहूं की फसल जलकर राख होने से किसानो की उम्मीदें और सपने भी खाक में मिल गए।

बाराबंकी जिले के जैदपुर-त्रिवेदीगंज के अलग-अलग इलाकों में आगजनी की घटना से 37 बीघे से ज्यादा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जैदपुर के हरख गांव में जहां गेहूं के खेत में लगी आग से 30 बीघा फसल जल गई। वहीं, त्रिवेदीगंज के विशुनपुर गांव में पांच बीघा आग बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी आग की भेंट चढ़ गई। सोने सी गेहूं की फसल जलकर राख होने से किसानो की उम्मीदें और सपने भी खाक में मिल गए।

पहली घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर मजरे हरख की है, जहां बुधवार को दोपहर में अचानक चंद्रपाल के गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग ने पड़ोस के आधा दर्जन अन्य खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता तब तक करीब 30 बीघा फसल जलकर राख हो गई। हल्का लेखपाल प्रताप कुमार ने मौके पर पहुंचकरकी आग से हुए नुकसान का आकलन किया।

उधर, त्रिवेदीगंज क्षेत्र के थाना लोनीकटरा गांव विशुनपुर में आग लगने से खेत में खड़ी पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई। इसके साथ ही इंदर प्रसाद की तीन बीघा, जागोश्वर की एक बीघा व सुखदेव की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तीसरी घटना निंदूरा क्षेत्र के कुर्सी थाना क्षेत्र के पोखनी गांव की है। यहां किसान अनवर के गेहूं के खेत में लगी आग से लगभग ढाई बीघा क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घुघंटेर थाना क्षेत्र के गांव बंदगी नगर में खाना बनाते समय सिलिंडर फटने से लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए। हरि नाम के घर पर दोपहर में गैस सिलिंडर पर खाना बन रहा था कि इसी बीच सिलिंडर फट गया। इससे पड़ोसी रामू व विनोद के घरों के छप्पर भी आग की चपेट में आ गए। छप्पर के नीचे बंधी भैंस भी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here