फतेहपुर,,जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बहादुरपुर मजरा रिठवा गाँव में 35 वर्षों से लगातार हर वर्ष आल्हा गायन एवं दंगल का आयोजन किया जाता है।

सोमवार को दोपहर में रायबरेली जनपद दुधवन गाँव की आल्हा गायिका काजल सिंह ने अपनी स्वर में कहा कि आल्हा उदल बडे़ लडाइया, जिनसे हार गई तलवार, कटि कटि मुंड गिरे धरती पर और धरती मांगे धरम दुवार।आल्हा उदल का विवाह एवं नरवल गढ की लड़ाई आदि प्रसंग सुना कर श्रूताओ को सुनाया गया तो तालियाँ की गडगहाट बज गई। वही दोपहर बाद 4 बजे राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मन्नी सिंह राठौर ने फतेहपुर के पहलवान रामसेवक और गोरखपुर के पहलवान कृष्णा के बीच काफी देर दावं पेंच दिखाते हुए फतेहपुर के पहलवान रामसेवक ईनाम जीत कर फतेहपुर नाम रोशन किया। इसके अलावा दंगल में 2 दर्जन पहलवानों ने अपने -अपने दावं पेंच दिखाया। का शुरू किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान हरि बिलास सिंह, मन्नी सिंह राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष, पूर्व प्रधान अजब सिंह, जीवन लाल जिद्दी, बासुदेव, नेम सिंह, राजकुमार सिंह, रायबहादुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here