संविधान रक्षक
जिला संवाददाता उमेश कुमार
सिरौलीगौसपुर। कोटवाधाम से खजुरी दवा लेने जा रहे अधेड युवक को कोटवाधाम यह से कोटवासडक मार्ग पर सूर्यबली पुरवा मोड के पास ट्रक रौंद कर फरार हो गई सूचना पर पहुंचे परिजन अधेड रामकरन रावत को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गये जिन्हें इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर गौरव ने चोटिल को मृत घोषित किया।
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के कोटवाधाम से कोटवासडक मार्ग का है कोटवा धाम निवासी रामकरन रावत पुत्र स्वर्गीय राजाराम रावत घर से खजुरी को दवा लेने विक्की बाइक से जा रहे थे।कि अमनियापुर गांव के आगे सूर्यबली पुरवा मोड के निकट कोटवाधाम कोटवासडक मार्ग पर दिन में करीब 1 बजे कोटवाधाम की ओर आ रही ट्रक नम्बर अज्ञात ने जोर दार टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर ट्रक मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन रामकरन को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गये जंहा इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर गौरव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिवार में कोहराम मच गया।विदित रहे कि रामकरन रावत जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रामदुलारे रावत के भाई स्वर्गीय राजाराम रावत के पुत्र एंव पत्रकार रामू काका के चचेरे भाई हैं।सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।