बस्ती। परिवहन निगम कार्यालय के बुकिंग लिपिक के खिलाफ रोडवेज बस के एक परिचालक ने मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस परिचालक की तहरीर के आधार पर आरोपी बुकिंग लिपिक के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के घोड़ा रेहार उर्फ गायघाट रजया निवासी रोडवेज में परिचालक रामसागर चौधरी ने बुकिंग लिपिक अनवार अहमद पर बिना किसी कारण के उसे गाली देते हुए उसके सिर, ललाट, नाक के आस पास, पेट व पीठ पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह पूर्व निर्धारित ड्यूटी के अनुसार वाहन आने पर डिपार्चर टाइम लेने आफिस में गया था जहाँ पहले से बैठे रोडवेज बुकिंग लिपिक ने अकारण उसे गाली देते हुए मारा पीटा। तहरीर के आधार पर आरोपी बुकिंग लिपिक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।