पत्रकार दिलीप सैनी हत्या कांड-

📕

  • मांगे पूरी न होने पर लेखनी आन्दोलन की चेतावनी

खागा फ़तेहपुर । न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकार की निर्मम हत्या से पत्रकारो के अंदर उपजा रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है घटना के पाँचवे दिन गणेश शंकर विद्यार्थी की सरज़मी खागा तहसील के पत्रकारो ने आंदोलित मुद्रा में शांतिपूर्वक दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एसडीएम को ७ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

 प्रेस क्लब खागा के आह्वान पर सुबह ११ बजे डाँक बंगला खागा में एकत्र हुए सभी संगठनों के पत्रकारो ने एक मंच पर आकर संगठन की भूमिका को दरकिनार कर खागा पत्रकार एकता की अवाज बुलंद करते हुए सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर २ मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी तदुपरांत एक बैठक कर सबकी सहमति से एक रणनीति तय की, जिसमे बाद में व्यापार मंडल , किसान यूनियन,  तथा माडल बार असोसियेशन खागा के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओ ने शामिल होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ७ सूत्रीय एक  ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा ।

ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए, आश्रितो को एक करोड़ बतौर मुआवज़ा दिया जाए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, फ़रार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ़्तारी, अभियुक्तों की कॉल डीटेल चेक कर हत्या के साज़िश कर्ता का पर्दाफ़ास कर उसको भी दंडित किया जाए,
इस घटना में एक लेखपाल शामिल है इसलिए सभी शहरी लेखपालों के भूमाफ़िया से संबंधों उनकी भूमिका की जाँच की जाए ताकि ऐसी घटना और कहीं न हो , पत्रकारो की किसी समस्या शिकायत पर उसका त्वरित निदान हो ,
और पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू हो।

इस मौक़े पर खागा तहसील क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारो में प्रमुख रूप से सरोज पांडे, रितेश पांडेय , इंदल सिंह, राम नारायण विश्वकर्मा, सोनू सिंह गुड़गौला, रवि सिंह चौहान, संजय पटेल , रानु सिंह पीयूष, इसराइल फ़ारूक़ी , राजू दुबे ,अशोक सिंह ,अनूप कौशल , शुशील त्रिपाठी , राजेश कुमार,कमलेन्द्र सिंह, मुन्ना राइन, भोलू बाजपेयी , कुमुद तिवारी, सुधीर तिवारी, विवेक सिंह , ओम नारायण विश्वकर्मा,शिबू ख़ान , अभिमन्यु मौर्या, विनोद कुमार वर्मा , अखिलेश अग्रहरि, भोले शुक्ला,ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव , करुणा सिंह ,अशोक , संतोष पासवान, रमेश, जमाल अयूब कोटी, सकिल सिद्दीक़ी, राजेंद्र, विवेक, मोहम्मद सलमान, तथा व्यापार मंडल से अमित पांडेय, किसान यूनियन के सोलंकी सिंह ,समाज सेवी पप्पू विश्वकर्मा, अधिवक्ता समाज से अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव , केश चंद्र मिश्रा, राम सखा, यूसुफ़, इशाक़, आदि कुछ अपठित हस्ताक्षर किए हुये लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here