उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा ने शर्बत स्टॉल का किया उदघाटन पत्रकारों ने राहगीरों व अधिवक्ताओं को पिलाया शर्बत।
फतेहपुर: बिन्दकी तहसील के अधिवक्ता सभागार में उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों द्वारा ऐसी जन समस्याओं को प्रकाशित करना जिनकी सूचना उन्हें अखबारों के माध्यम से उन्हें होती है जिस पर उनके द्वारा आमजन की समस्या का निदान कराया जाता है जैसे कई अहम बातें भी बताई तो वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील बाजपेई ने भी हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए पत्रकारों के कार्यों को सराहा वहीं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिंदकी निरुपमा प्रताप ने भी सभी पत्रकारों के कार्यों को सराहते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिसके बाद समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया तो वहीं दूसरी ओर पत्रकार अरुण दिवेदी द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शर्बत सेवा का स्टॉल लगाया गया था जिसका उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बिन्दकी निरुपमा प्रताप ने स्टॉल का उदघाटन कर शर्बत सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और पत्रकारों की इस पहल को सराहा और आगे भी इसी तरह राहगीरों को पानी,शर्बत इत्यादि पेयपदार्थों से उनको तृप्त करते रहने की कामना की हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकार अमजद खान को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही अमजद खान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राहगीरों व अधिवक्ताओं को शर्बत पिलाकर उनकी आत्मा को तृप्त किया इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा,अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप नगर पालिका परिषद बिंदकी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील बाजपेई,वरिष्ठ पत्रकार लोकनाथ पाण्डेय,घनश्याम शुक्ला ( मान्यता प्राप्त पत्रकार ),स्वाति ओमर,लक्ष्मीचंद्र ओमर ( मोना ओमर ),अखिलेश उमराव,राजेश वर्मा,सत्येन्द्र दीक्षित,डॉक्टर फौजी,हयातउल्लाह,अधिवक्ता हम्माद खान,सहित काफी तादाद में पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।