फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी चौराहे के समीप बीती देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल सवार को टक्कर मारता हुआ निकल गया। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयो ने साइकिल सवार की परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी छेदा लाल का 50 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र साइकिल से किसी काम के शिलशिले से रेवाड़ी आया हुआ था। तभी रोड से गुज़रे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल में टक्कर मारता हुआ निकल गया। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here