हथगांव/फतेहपुर 5 नवंबर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
प्रकाश के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर परमपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हदगांव शाखा में आज बड़ी ही धूमधाम के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद ब्रह्मकुमारी नीरा दीदी फतेहपुर जिला प्रभारी संगीता बहन ममता बहन दीपावली के पावन पर्व पर परमात्मा को प्रसाद अर्पण करने के बाद आत्मा से बुराई मिटाने का और स्वयं को प्रकाश वन बनाने की बड़ी प्रतिज्ञा की मीरा दीदी ने बताया कि वर्तमान समय में चारों तरफ अज्ञानता और अंधेरा छाया हुआ है तो भगवान की शिक्षा ही आपकी आत्मा को रोशन और स्वर्णिम भारत को स्वर्ग बनाने के लिए अध्यात्म की बहुत आवश्यक है घर-घर में स्वर्ग बनाने के लिए हम सभी को दिव्या गुना का दीपक अवश्य जलाना चाहिए जिससे हम सच्ची दीपावली मान सके और सच्चे अर्थों में तो रामराज की स्थापना कर सकें इस अवसर पर बहुत सारे भाई बहनों ने उपस्थित होकर को विश्वास जताकर सच्ची दीपावली मनाई