थाना क्षेत्र के निवासी मै और मेरी बेटी घर पर अकेले ही रहते है कल शाम को मेरी बेटी शिवानी गुप्ता उर्फ कशिश जिसकी उम्र 25 साल की है निवास गोविंदनगर थाना कोतवाली जनपद औरैया की रहने वाली है जो शाम 6:40 मिनट पर दवा लेने हेतु मेडिकल गई थी जो कि अभी तक वापस घर नहीं लौटी काफी खोज बिन करने के बाद भी वह नहीं मिली अंजू कुशवाहा जो की जटियापुर थाना सिकंदरपुर कानपुर देहात का निवासी है जिससे वह बातचीत करती थी अतः वही लड़का उसे बहला फुसला कर भागा ले गया मैं चाहती हूं कि आप लोग मेरी पुत्री को जल्द से जल्द ढूंढे और उसे लड़के को सजा दें