संविधान रक्षक समाचार पत्र सिरौली गौसपुर संवाददाता
यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किन्तूर में बदरुद्दीन वारसी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
पूर्व मंत्री ने संबिधान को बचाने देश की आवाम को मंहगाई से मुक्ति एंव बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को आर्शीवाद देकर जिताने की अपील किया।इस मौके पर मोहम्मद वैश अमित त्रिवेदी ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आदि ने विचार व्यक्त किये।
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट प्रमोद कुमार रावत नन्हा उमेश कुमार रावत सन्तोष अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मजीठा नानमऊ भानमऊ कोठी उचिटा नकटा सेहरिया सहित दर्जनों गांवों में मतदाताओं से वोट मांग कर जिताने की अपील किया।फतहाबाद में मुकेश रावत द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट ने कहा कि देश के युवा सतर्क हो जाओ 10 वर्षों में रोजगार नौकरी न दे पाने में असफल सरकार को उखाड़ फेंके।20 मई को मतदान कर इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को रिकार्ड मतों से जिता कर दिल्ली संसद में भेजने का काम युवा करें।
बसपा के शिवकुमार दोहरे जिलाध्यक्ष के के रावत, सूरज रावत राजाराम गौतम रामफेर रावत आदि के साथ शहावपुर बड़ागांव मसौली विन्दौरा रानीबाजार आदि गांवों में जनसंपर्क कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए शिवकुमार दोहरे को जिताने की अपील की गई। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में मंण्डल अध्यक्ष संन्तोष पान्डेय अमित पांडेय मेड़ीलाल मौर्या रामनिवास लोधी रामसागर कनौजिया बलवंत प्रजापति आदि ने पंजरौली तूलीपुर प्यारेपुर रमसहांय राजापुर मधवापुर सहित एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई है।