मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रधान प्रतिनिधि ने घर-घर जाकर मिट्टी चावल का संग्रहण लिया…..

बेनीगंज/हरदोई-जिले के ग्रामीण अंचल में बुधवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की धूम रही। शासन प्रशासन के लोगों ने भी कार्यक्रमों को गति देने का काम किया। बता दे भारत के यजस्वी प्रधानमंत्री के मंशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण लिया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत रायपुर के प्रधान पुष्पा देवी व प्रधान प्रतिनिधित्व सोमेंद्र वर्मा की अगुवाई में 12 सितंबर को मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम किया गया। उन्होंने लोगों के साथ घर-घर जाकर मुट्ठी भर मिट्टी चुटकी भर चावल कलस में संग्रहण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। ग्रामीणों को आजादी के नायकों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्या देवी, विमला,शांति, अनीता, सुशील,राजेंद्र,रामकुमार, आशीष सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here