बस्ती । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से सूचना अधिकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों में जनपदीय क्रीडा शुल्क, उसके संकलन, उपयोग के साथ जनहित में 7 विन्दुओं पर सूचना मांगी है।
कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी है कि माध्यमिक विद्यालयों से जनपदीय क्रीडा कार्यक्रम संचालन हेतु कितने महीने की फीस जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करायी जाती है। धनराशि प्राप्ति के रसीद के विवरण, धनराशि कहां जमा की जाती है, बैंक का नाम, खाता नम्बर, खाता के संचालक का नाम की जानकारी मांगने के साथ ही यह भी पूंछा गया है कि क्या राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की सहभागिता जिला या मण्डल स्तर के कार्यक्रमों में होती है, उन विद्यालयों के नाम जिन्होेने जिला कोष में क्रीडा शुल्क जमा किया हो की भी जानकारी मांगी गई है। वर्तमान शिक्षण सत्र में अनुमानित बजट तैयार करने के विवरण के साथ कांग्रेस नेता ने किसको कितना भुगतान, किस मद में किया गया है कि जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक से मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here