सिरौली गौसपुर//कस्बा बदोसराय के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदोसराय में शिव भक्तों के द्वारा शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात निकाली गई बताते चले कि शिव बारात मौर्य शिवाला होते हुए शिव बारात पूरे बदोसराय का भ्रमण की बारात में ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर शिव भक्त नाचते गाते बम भोले के जयकारे लगाते नजर आए वही शोभा यात्रा शिव बारात में भगवान देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ की झांकी व नंदी बाबा की झांकी कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा रही थीं शोभा यात्रा बदोसराय ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए विदुर आश्रम मातन मंदिर पहुंची जगह-जगह शिव भक्तों ने शिव भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी जहां पर शिव भक्तों ने पूजन अर्चन कर बदोसराय चौराहे होते हुए मौर्य शिवाला पहुंचे जहां पर कार्यक्रम का समापन हुआ इस पावन अवसर पर अध्यक्ष राहुल बदोसराय गोपाल दास बाबा नन्हा मौर्य वेद प्रकाश यादव राम उदित मौर्य ज्योति गुप्ता सुनील दीवान सौरभ कुशवाहा विपिन पांडे वह पूरा पुलिस प्रशासन मौजूद रहा