हर्रैया,बस्ती। दिशा संस्था / कार्यालय हर्रैया द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल हर्रैया में बालिका दिवस समारोह आयोजित हुआ । बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ नायब तहसीलदार कमलेन्द्र प्रताप सिंह एवं फादर अगस्टिन , फादर जोजो , दिशा संस्था बस्ती MIS अफीसर श्री राम , नीलम अध्यापिका , सलोनी संगम की किशोरी नीतू ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा एवं लिंग समानता , सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक सुरक्षा आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया । हर्रैया थाने की महिला पुलिस द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं की सहायता के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दिया और हेल्पलाइन नंबरों के पम्पलेट को वितरित किया गया । दिव्यांग बालिकाओं के द्वारा समाज में हो रहे परिवर्तन स्वास्थ्य , शिक्षा , कौशल आदि विषयों पर जानकारी देकर कार्यक्रम से शोभा बढ़ाई गई । फादर अगस्टिन ने अपने संदेश में बालिकाओं को शिक्षा एवं नौकरी के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया । बालिका दिवस कार्यक्रम लगभग 350 बालिकाएं उपस्थिति रही । कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर स्कूल व दिशा संस्था के ब्लॉक समन्यवक सिस्टर लिलि , दिशा अयोध्या के ब्लाक समन्यवक राजाराम व दिशा हर्रैया समस्त स्टाफ , प्रेम कुमारी , सरोज , सुरेन्द्र पाल , लालू राम आदि समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here