राम नगर, बाराबंकी जनपद बाराबंकी से लगभग 35किलो मीटर दूर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। आज श्री महामंडलेश्वर स्वामी गुरु शरनाननद रमन रेती मथुरा वृन्दावन धाम आकर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर में गाय के दूध से किया जलाभिषेक। पुजारी आदित्यनाथ को सूचना मिलते ही मंदिर की साफ सफाई की व्यवस्था सूचार रुप से कराया गया। पुजारी आदित्य तिवारी ने फुल माला की सज़ा कर विधि विधान से पूजा कराया गया।
सूचना पाते ही जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी पवन कुमार रामनगर, कोतवाल अजय त्रिपाठी, क्षेत्राधिकार री, राम नगर, तहसील दार देवेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार वर्मा, गुरु शरन, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी,दिवान देवेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह,होम गार्ड पाठक क्षेत्रीय सम्मानित लोग मौके पर उपस्थित रहे।
श्री महामंडलेश्वर स्वामी गुरु शरनाननद रमन मथुरा वृन्दावन की ओर से महादेवा की धरती की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । महादेवा की तरफ़ से श्री महामंडलेश्वर स्वामी गुरु शरनाननद रमन रेती मथुरा को महादेवा की तरफ से स्वागत अभिनन्दन वन्दन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here