बाराबंकी 26 सितंबर गांधी भवन बाराबंकी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सस्ता गला विक्रेता परिषद के जिला अध्यक्ष रीता वर्मा के नेतृत्व में कोटेदारों की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले के नए सदस्यों को पदभार ग्रहण किया कराया गया । इसके पश्चात 8 सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी बाराबंकी को देकर निम्न मांग की गई जिसमें महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का कमीशन दिल्ली सरकार की तर्ज पर ₹200 कुंतल या भा0ज0पा0 कि गुजरात सरकार के तर्ज पर ₹20000 मिनिमम गारंटी योजना उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से दिलवाया जाए।( 2)जनपद में 10 वर्षों से पूर्ति निरीक्षक आर0एन0 मिश्रा तैनात हैं इनका रवैया कोटेदारों के प्रति ठीक नहीं है। कोटेदारों से अभद्र भाषा में बात करना आए दिन कोटेदारों को जांच की धमकी देकर अवैध वसूली करते है।(3) जनपद में वर्तमान में सिंगल स्टेज डोर डिलीवरी योजना लागू है परंतु ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों की दुकान तक निशुल्क राशन ठेकेदारों द्वारा न पहुंच कर रास्ते में ही उतार दिया जाता है जबकि छोटे वाहनों से दुकानों तक राशन पहुंचने का शासन आदेश लागू हुए कई महीना बीत रहे हैं।(4) एमडीएम आंगनबाड़ी बकाया भाड़ा कमीशन जनपद के कोटेदारों को भुगतान तत्काल करवाया जाए।
(5) 4 महीने का बकाया कमिशन तत्काल दिलवाया जाए ।व प्रत्येक माह वितरण समाप्त होने के उपरांत अगले माह का वितरण प्रारंभ होने से पूर्व कोटेदारों को कमीशन भुगतान करवाने की व्यवस्था को लागू करवाया जाए।*
(6) सभी कोटेदारों को ई0 पास मसीन से ऑनलाइन वितरण करना होता है जो की मशीने काफी पुरानी हो चुकी हैं जिसका लगभग टेंडर भी समाप्त हो चुका है नई मशीन दिलाई जाए तथा मशीनों में डाले गए सिम का प्रत्येक माह रिचार्ज कराया जाए ।।
(7) *स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर के नाम पर जनपद के समस्त कोटेदारों का आर्थिक शोषण किया जाता है । जिस पर रोक लगाई जाए ।। उपरोक्त सभी मांगों पर विचार करते हुए समस्याओं का समाधान काराये अन्यथा जनपद के समस्त कोटेदार 03/10/2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गन्ना संस्थान परिसर बाराबंकी में करने को बाध्य होंगे धरने के बाद भी अगर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो बाराबंकी जनपद का समस्त कोटेदार अक्टूबर माह में वितरण तिथि पर ई0 पास मशीन चालू नहीं करेंगे और समस्याओ का निस्तारण होने तक हड़ताल करेंगे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता विजयपाल गौतम जिला महासचिव मोहम्मद सरताज, जिला म श्री संजय यादव, सत्य प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष सैफुल्लाह हक, जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती, जिला उपाध्यक्ष श्रीदेवी (मोनू वर्मा) जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, जिला संगठन मंत्री सकीना बानो (मोहम्मद जुनेद) जिला सह संगठन मंत्री सुंदारा देवी (शप्रसादी) जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार जिला मीडिया प्रभारी तेज बहादुर शर्मा ( गुड्डू) जिला सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद तौफीक, सुशील वर्मा ,जिला मानसिंह, गौरी शंकर मिश्रा फूलचंद, सतीश मिश्रा अमोली कला राकेश कुमार ,, सुनील कुमार गौतम अवधेश मिश्रा रवि कुमार बच्चन शर्मा अवधेश कुमार शुक्ला,वीरेंद्र कुमार वर्मा राजेंद्र प्रसाद, रामनरेश कनौजिया, भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।