छावनी, बस्ती। क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह द्वारा थाना छावनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मेष, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में कार्यालय के समस्त रजिस्टर को चेक कर उनके रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर का की साफ सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनहा को निर्देशित किया गया। थाने पर नियुक्त समस्त कर्मीयों से मीटिंग कर आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखें तथा महिला आरक्षी का बीट आवंटन एवं समस्त बीट पुलिस अधिकारी अपने-अपने बीट पुस्तिका हमेशा अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना छावनी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर दुकानदारो व सर्राफा व्यापारियों से वार्ता की गयी।