फतेहपुर मलवा थाना के ग्राम चितौरा निवासी इंद्रपाल मौर्या पुत्र स्वर्गीय रामनाथ ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गाटा संख्या 497 का संक्रमणीय भूमिधर स्वामी का बीज वाद दाखिल है खेत के बगल से रास्ता आम गया है जिस पर ग्राम के धर्मेंद्र पटेल पुत्र राजेश एवं राजेश पुत्र रामाश्रय जबरदस्ती गुंडई केबल पर सुरक्षित भूमि पर अवैध धार्मिक तरीके से कब्जा करके मकान बनवा रखा है तथा अब खेत के बगल वाले रास्ते में दीवार खड़ी करके आने जाने का रास्ता अवरुद्ध कर रहा है मना किया तो गाली गलौज किया वह जान से मारने की धमकी दे रहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सेक्टर अध्यक्ष हूं पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी मैं यहां पर दीवार खड़ी करके निर्माण कर आऊंगा तुम्हें जो करना है वह कर लो और तुम्हारे खेत की तरफ छज्जा भी निकाल लिया है जहां शिकायत करना हो करो जाकर के धर्मेंद्र पटेल राजनीतिक असर दिखा कर थाना मलवा में हमारे विरुद्ध मुकदमा संख्या 266 धारा 147 323 504 505 का थाना मलवा में दर्ज करा दिया है ऐसी स्थिति में उक्त धर्मेंद्र पटेल के द्वारा कराए जा रहे निर्माण के संबंध में तत्काल सीओ स्तर के अधिकारी से जांच कराकर अवैध निर्माण तत्काल रुकवाया जाए एवं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाए जिलाधिकारी से मांग है कि धर्मेंद्र पटेल द्वारा जो अवैध निर्माण कराया जा रहा है उसके संबंध में स्तर से जांच कराकर तत्काल अवैध निर्माण ध्वस्त करा कर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई किया जाए