महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों को होली, चैत्र नवरात्रि, ईद–उल–फितर(ईद) सहित अन्य त्यौहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर में विभिन्न समुदाय के त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी सभी त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखाकर मनाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारो के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से प्राप्त हुए है, विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्योहारों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय, के लिए शहरी क्षेत्र में ईओ और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी अभियान के रूप में कार्य करे। साथ ही होलिका दहन वाले स्थान पर साफ सफाई और चूना का छिड़काव करा दे, एंटीलार्वा, फागिंग कराने के निर्देश संबंधितों को दिए । उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार/चयनित स्थलो पर जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर लगाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोस्टर बनाकर चिकित्सकों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए समस्त उपजिलाधिकारी अपने अपने चिकित्सा प्रभारियों से समन्वय बनाकर कार्य करे, ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में कोई समस्या न हो। उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराए।
पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में विवादित होलिका दहन वाले स्थलो में जन सहभागिता से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाय। होलिका दहन वाले स्थानों में यदि विद्युत तार आते है तो तार वाले क्षेत्र को छोड़कर दूसरी जगह होलिका दहन करे। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, खाद्य अभिहित अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद श्री बीरेंद्र पाण्डेय, शहर काजी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल श्री शिवचन्द्र शुक्ला सहित संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here