महात्मा गाँधी अति महत्वपूर्ण महत्वाकांशी योजना मे लुट कि छुट पर हडप जा रहे है सरकारी धन

जिम्मेदार आला अधिकारियों कि दम खम से चमक रहा है -मनरेगा भ्रष्टाचार
बस्ती। जनपद बस्ती मे सरकार द्वारा चलाये जा रही अति महत्वपूर्ण महत्वाकांशी महात्मा गाँधी मनरेगा योजना को सरकार का प्रावधान है कि मजदूरो को गांव मे ही रोजगार देकर महात्मा गाँधी मनरेगा का लाभ गरीबों और मजदूरो तक पहुचाया जाये एंव मनरेगा योजना से लाभान्वितित किया जाये परन्तु-सूबे के मुखिया योगी महाराज के राज्य मे कुछ ग्राम प्रधानों सचिवो और रोजगार सेवक के मिलीभगत से फर्जी मास्टर रोल जारी कर फर्जी हाजिरी लगाकर दम खम के बल पर लाखो करोड़ो का धन निकाला जा रहा है और आपस मे बंदरबांट किया जा रहा हैं।

बस्ती जनपद मे लगभग सभी विकास खण्डो के कुछ गावो मे फर्जी मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी लगायी जा रही है और अति महत्वपूर्ण महत्वाकांशी महात्मा गॉधी -मनरेगा अधिनियम कि धज्जिया उडायी जा रही है एंव भ्रष्टाचार कि नीव पर लाखों करोडो़ रूपये का गमन किया जा रहा हैं

महत्वपूर्ण महत्वाकांशी महात्मा गाँधी मनरेगा अधिनियम को सरकार जहा मजदूरो को मजदूरी देने का काम रही है वहा कुछ गैर जिम्मेदार सरकार कि मन्साओ पर पानी पर पलीता लगा रहे और -मनरेगा योजना मे भ्रष्टाचार कर रहे एंव खुद ही लाभवन्तित हो रहे हैं दराअसल कुछ ग्राम प्रधान एंव सचिव की मनमानी से मनरेगा फर्जी हाजिरी का मास्टर रोल जारी किया जा रहा है और सरकारी धन को दुरपयोग करके सरकारी धन हडपने का काम किया जा रहा हैं, मजदूरो का हक मार कुछ ग्राम प्रधान और सचिव एंव रोजगार सेवक ऐसे लोगो की मास्टर रोल मे हाजिरी लगा रहे है जिसको यह भी नही मालूम है कि साईड कहा पर और कितने दिन का उनके नाम कि हाजिरी लगायी गयी है,अति महत्वाकांशी महात्मा गाँधी मनरेगा मे जिम्मेदार आला आधिकारियों कि बडी लापरवाही सामने आयी हैं, जहाँ ग्राम सचिव ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के लगाये गये हाजिरी को विकासखंड अधिकारी कभी जाँच परख नही करते है आखिर क्या कारण है कि जो बिना जाच पडताल के ही विकास खण्ड अधिकारी द्वारा फर्जी मास्टर रोल को अपूर्व कर दे रहे और भुगतान के लिये समयोजन कर दे रहे हैं।
ऐसे बडे़ बडे़ सवालो को लेकर डुबा हुआ है महात्मा गाँधी मनरेगा वित्तीय कार्य योजना, जहा जिम्मेदारी से जिम्मेदार निर्वहन करने मे देखे गये स्मर्थ,
सरकारी तंत्र हुआ है दूषित आखिर क्या कारण हो सकता है जो जाच का विषय बना हुआ हैं महात्मा गाँधी मनरेगा योजना।
मनरेगा में भ्रष्टाचार: कहीं मशीनों से हो रहा काम तो कहीं सरपंच-सचिव ने तैयार कर रखे फर्जी मस्टर रोल
जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं मशीनों से काम कराया जा रहा है तो कहीं सरपंच-सचिव द्वारा फर्जी मस्टर रोल तैयार करने की शिकायतें मिल रही
 देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट (मनरेगा) अब पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. भ्रष्टाचार इस योजना में भी सेंधमारी करके पूरी योजना पर पलीता लगा दिया है. इस योजना का मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को रोजगार मिल सके ताकि वे रोजगार के लिए बाहरी प्रदेशों में ना जाएं. मगर मनरेगा के जिम्मेदारों ने ही इस योजना में इस कदर लूट मचाई कि सरकार की पूरी मंशा धराशाई हो गई. जनपद में खास तौर पर इस योजना ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है

क्या सरकार ही सरकारी धन लुटने कि तैयारी कराके कि लुटा रही है या फिर उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को लखपति करोडपति बनाने को चलाया जा रहा है महात्मा गाँधी मनरेगा गारन्टी कानुन योजना।

आखिर क्या कारण है कि अतिमहत्त्वपूर्ण महात्मा गाँधी मनरेगा कार्य योजना का लाभ लाभार्थियों को नही मिल पा रहा है और जरूरत मन्दो को -मनरेगा योजना से लाभवन्तित नही कराया जा रहा है। और सबसे हैरानी और परेशानी कि बात यह है कि इतनी शिकायतो और खबरे प्रकाशित होने के बाद भी योगी महाराज के मन्साओ पर पानी फेर रहे भ्रष्टाचारियों पर हौसले बुलंद है और दम खम पर -मनरेगा मे फर्जी हाजिरी लगायी जा रही है जिम्मेदार मौजूदा सरकार भी सरकारी धन लुटाने का काम करा रही है आखिर क्या कारण है जो अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम क्यो नही उठाया जा रहा है,क्या-सरकार का दायित्व नही है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये, और प्रकाशित खबरो को संज्ञान मे ले,और हो रहे मनरेगा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये आखिर कारण क्या हो सकता है जो इतने खबर चलने के बाद भी जनपद के मनरेगा मे फर्जी हाजिरी नही रूक रही हैं,जहा भ्रष्टाचार के तथ्यों को उजागर करना पत्रकारो का धर्म है तो वहां सरकार और उच्चस्तरीय अधिकारीयों का भी दायित्व है कि प्रकाशित खबरो को संज्ञान मे लेकर जाच कर सम्वैधानिक एंव विधिक कार्यवाही करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here