फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान गाँव मे महिला ने घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को जनकारी हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त उसको उपचार के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पारादान गाँव निवासी रजत पाल की 28 वर्षीय पत्नी शिव देवी ने घर के अंदर फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको फाँसी के फन्दे से ऊतार कर उपचार के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे।जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन अपने वाहन से उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन कानपुर न जाकर किसी प्राइवेट अस्पताल महिला को लेकर चले गए। वही मलवा थाना क्षेत्र के मदारीपुर खुर्द गाँव निवासी शिव देवी के भाई ने बताया हमारी बहन की शादी पाँच वर्ष पूर्व रजत पाल के साथ हुई थी फाँसी क्यो लगाया इस बारे में अभी कोई जानकारी नही है।